रेवाड़ी (हप्र)
गांव लाखनौर स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में बुधवार को खंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम को सम्मानित किया गया। स्कूल निर्देशक सुधीर यादव ने खंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-19 की टीम ने प्रथम स्थान पाया है। टीम में छात्र वंश, अमित, अतुल, तनुज, कृष्ण, दीप, जतिन, मनीष, टिंकू, प्रवीन, विक्रम व अंकित शामिल हैं। टीम ने डीपीई विनय के मार्गदर्शन में कठिन परिश्रम करते हुए यह उपलब्धि पाई। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी व ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।