सीवन (निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने इनाम देकर सम्मानित किया। विद्यालय के हिंदी प्राध्यापक सतबीर सिंह व चीनू शर्मा के संयोजन में हिंदी पखवाड़े के तहत हिंदी पर आधारित नारा लेखन, कविता पाठ, निबंध लेखन, स्वरचित कहानी लेखन, व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहां की प्रतिभागिता हमारी प्रतिभा में निखार लाने का एक माध्यम है। विद्यालय में नारा लेखन प्रतियोगिता में मनप्रीत प्रथम, मुस्कान द्वितीय,पलक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में माफी प्रथम, रहमत द्वितीय, पालक व कमल प्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, स्वर रचित कहानी लेखन में बबीता प्रथम ,अमन द्वितीय व स्वाती ने तीसरा स्थान पर रही।निबंध लेखन में जसप्रीत प्रथम,आरती द्वितीय,प्रीत व रहमत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में कमल प्रीत प्रथम, तनु द्वितीय, मीनाक्षी तीसरे स्थान पर रही। व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सूरदास टीम की माफी,अंजू,पलक,गौरव ने प्रथम स्थान तथा कबीर दास टीम जसप्रीत, स्नेहा, जोबन प्रीत, शेखर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।