लाडवा, 30 अगस्त (निस)
लाडवा की शिवाला रामकुंडी में स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से और अनोखे अंदाज में मनाया गया, जिसमें लाडवा हलके की हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर समाजसेवी संदीप गर्ग को रक्षाबंधन पर्व को लेकर उनकी कलाई पर राखी बांधी और उनकी दीर्घायु की कामना की।
प्रसिद्ध समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि आज का दिन ऐसा दिन है जो सभी बहन-भाइयों के लिए खुशियों भरा दिन होता है। उन्होंने कहा कि आज उनके लिए बड़ी ही खुशी की बात है कि लाडवा हलके की हजारों की संख्या में महिलाएं वह लड़कियां बहनों के रूप में अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए शिवाला रामकुंडी में पहुंची। इस मौके पर नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना, पार्षद स्वाति चोपड़ा, पार्षद गुरमीत कौर, रीमा गर्ग, सविता बंसल, ममता अरोड़ा, नीलम रानी, विजय ढींगड़ा, महात्मा गुरपाल दास, प्यारा सिंह, मुकेश अग्रवाल, हितेश, शेर सिंह, सुमित चोपड़ा, विक्रम कुमार, मनोज कुमार, सुब्बा सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, सुनील गर्ग, सरपंच सोहन, सरपंच दीपक, योगेश नीलवान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
सुबह साढ़े 9 बजे शिवाला रामकुंडी में यह कार्यक्रम शुरू हुआ और बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़कियां रैली के रूप में रामकुंडी परिसर में समाजसेवी संदीप गर्ग को राखी बांधने के लिए पहुंची।