
रोहतक में बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दीपेंद्र हुड्डा । -हप्र
रोहतक, 25 मई (हप्र)
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी महिला खिलाड़ियों के मामले में कहा कि वह न्याय की लड़ाई में बेटियों के साथ हैं और जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक वह उनके साथ रहेंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर अपनी बेटियों की न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़े रहने का कोई आरोप हम पर लगता है तो यह आरोप हम स्वीकार करते हैं। हम बेटियों के साथ हैं, उनको न्याय मिलने तक साथ देंगे। दीपेंद्र हुड्डा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, विधायक शकुंतला खटक, विधायक बीबी बतरा, प्रो. वीरेंद्र सिंह, जयदीप धनखड़, अशोक मायना, जय भगवान सुनारिया भी मौजूद थे।
4 जून को होने वाली रैली की समीक्षा बैठक
सांसद दीपेंद्र हुड्डा बृहस्पतिवार को रोहतक पहुंचे और आगामी 4 जून को संत कबीर जयंती के मौके पर रोहतक के ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में होने वाली राज्य स्तरीय रैली की तैयारियों के लिये समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि रोहतक में संत कबीर जयंती को भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा से एक के बाद एक बड़ी परियोजनाएं जाती रहीं लेकिन खुद को डबल इंजन सरकार कहने वाले चुपचाप बैठे रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें