चंडीगढ़, 18 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा बरोदा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब हुड्डा खेमा प्रदेशभर में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ाने की तैयारियों में जुट गया है। पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बरोदा उपचुनाव के बहाने अपने सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा को प्रदेश की राजनीति में आगे कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अब आने वाले दिनों में दीपेंद्र हुड्डा प्रदेश में ‘खुलकर बैटिंग’ करते नजर आएंगे।
बुधवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में खुद दीपेंद्र हुड्डा ने इसके संकेत दिए। हालांकि उन्होंने केवल यही कहा कि 13 दिसंबर को बरोदा हलके में हुई कांग्रेस की जीत के लिए धन्यवाद सम्मेलन का आयोजन होगा। बताते हैं कि इस सम्मेलन के बाद दीपेंद्र की राजनीतिक गतिविधियां प्रदेश में और बढ़ेंगी। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि पूरे प्रदेश में कार्यक्रम करने की प्लानिंग पर काम शुरू हो चुका है। इस प्लानिंग में भविष्य की राजनीति के अलावा अगले साल प्रस्तावित निकायों तथा पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव भी एजेंडे में रहेंगे।
दीपेंद्र ने कहा कि बरोदा की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी इंदू राज नरवाल को जीत दिला कर साबित कर दिया है कि भाजपा-जजपा गठबंधन से जनता का मोह भंग हो चुका है। गठबंधन सरकार द्वारा गांवों में सरपंचों के लिए बनाए गए ‘राइट टू रि-कॉल’ के नये कानून पर कटाक्ष करते हुए दीपेंद्र ने कहा, ‘बरोदा के हलके के लोगों ने बिल पर राज्यपाल की मुहर लगने से पहले ही इसे अपने हलके में लागू कर दिया है। लोग सरकार से नाराज हैं, इसलिए सरकार के 4 साल बचे होने के बावजूद गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से शिकस्त दी’। दीपेंद्र ने कहा, ‘बरोदा हलके में कांग्रेस की जीत का बड़ा कारण जजपा भी रही। जजपा ने जनता के साथ धोखा करके भाजपा को जो समर्थन दिया था, उसका जवाब मतदाताओं ने दे दिया है’। उन्होंने कहा कि जजपा के स्टैंड को लेागों ने नकारते हुए वोट की चोट सरकार को दी है। प्रेस कांफ्रेंस में रोहतक विधायक भारत भूषण बतरा, गोहाना विधायक जगबीर सिंह मलिक, कलानौर विधायक शकुंतला खटक, खरखौदा विधायक जयवीर सिंह वाल्मीकि, मोहम्मद इलियास, रादौर विधायक बीएल सैनी, लाडवा विधायक मेवा सिंह, इसराना विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि, बादली विधायक कुलदीप वत्स, मुलाना विधायक वरुण चौधरी, डबवाली विधायक अमित सिहाग, एनआईटी फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा, सफीदों विधायक सुभाष गांगोली व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पूर्व राजनीतिक सलाहकार प्रो़ वीरेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सीएम से मिलूंगा : नरवाल
बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदू राज नरवाल का कहना है कि अब वे सरकार के सामने हलके के लिए की गई घोषणाओं को पूरा करवाने की मांग उठाएंगे। बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से रूबरू हुए नरवाल ने कहा कि बरोदा उपचुनाव से पहले खुद सीएम व गठबंधन सरकार के मंत्रियों ने हलके के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं को पूरा करवाने की मांग के लिए वे मांग-पत्र के साथ जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगे। इसी तरह से बरोदा उपचुनाव के लिए प्रभारी रहे कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल व दूसरे मंत्रियों से भी मुलाकात की जाएगी ताकि हलके के लोगों से कि वादों को पूरा किया जा सके।