पानीपत, 13 फरवरी (निस)
इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर योग्यता के आधार पर बिना किसी भेदभाव के युवाओं को नौकरी दी जाएगी। वे नौकरी देने के मामले में पहले भी एक साजिश के तहत जेल की सजा काट चुके है और युवाओं को रोजगार देने में आगे भी घबराने वाले नहीं है। ओमप्रकाश चौटाला रविवार को गांव इसराना की पुरानी अनाज मंडी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। चौटाला ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार ने देश व प्रदेश में अपने चहेते कॉरपोरेट घरानों की तिजोरी भरने और हर वर्ग को बांटने का काम किया है।
लोगों को प्रताड़ित कर रही सरकार
गन्नौर (निस) : इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों को सुविधाएं देने की बजाय उन्हें प्रताड़ित कर रही है। उनके व उनकी पार्टी के खिलाफ खूब दुष्प्रचार फैलाया गया, लेकिन इसके बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगठन को पहले के मुकाबले में ज्यादा मजबूत बनाया। चौटाला रविवार को बजाना कला गांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।