भिवानी, 10 सितम्बर (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान देवेंद्र सोढी ने बार कौंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा से भिवानी बार के एक अक्टूबर को होने वाले ऑनलाइन चुनाव को स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने बार कौंसिल के चुनाव करवाने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देने का भी ऐलान किया है। स्थानीय बार एसोसिएशन कार्यालय में बृहस्पतिवार को प्रैस वार्ता के दौरान बार के पूर्व प्रधान सोढी ने कहा कि अभी नए कार्यकाल का छह महीने का समय बचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के चलते अनेक अधिवक्ता घरों में क्वारंटाइन हैं। ऐसे में एसोसिएशन का चुनाव करवाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि छह महीने के लिए एक एडहॉक कमेटी का गठन करके भी बार एसोसिएशन के कार्यकलापों को संपन्न किया जा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व प्रधान दरिया सिंह, टैक्स बार के प्रधान सुभाष जिंदल, वरिष्ठ अधिवक्ता मेहरचंद सांगवान सहित अनेक अधिवक्ता मौजदू रहे।