गुरुग्राम, 22 जुलाई (हप्र)
अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन हरियाणा के उपाध्यक्ष समेत शहर की कई संस्थाओं से जुड़े अमित गोयल को भारत-तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत अध्यक्ष का दायित्व मिला है। यह दायित्व उन्हें मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने दिया है। अमित गोयल ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि भारत-तिब्बत सहयोग मंच का लक्ष्य तिब्बत की आजादी, मानसरोवर की मुक्ति और भारत की सुरक्षा है। गोयल ने कहा कि समाज को सही दिशा दिखाने, अमन-चैन का संदेश देने को सहयोग मंच के माध्यम से वे और अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे।