Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देसी घी के लड्डू, पूरी-छोले, चाय और शरबत से होगी आवभगत

अजय मल्होत्रा/हप्र भिवानी, 8 जुलाई पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 9 जुलाई को भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में पहली बार लोकसभा स्तर की रैली को संबोधित करेंगे। विपक्ष आपके समक्ष रैली की तैयािरयों को शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने अंतिम रूप...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी की नई अनाज मंडी में रविवार को होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा लेते कांग्रेसी नेता। -हप्र
Advertisement

अजय मल्होत्रा/हप्र

भिवानी, 8 जुलाई

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 9 जुलाई को भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में पहली बार लोकसभा स्तर की रैली को संबोधित करेंगे। विपक्ष आपके समक्ष रैली की तैयािरयों को शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने अंतिम रूप दिया।  इस रैली में भाग लेने वाले कांग्रेेस कार्यकर्ताओं की आवभगत के पूरे इंतजाम किये गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के गढ़ में आयोजित की जा रही रैली में पहुंचने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को देसी घी के लड्डू, पूरी-छोले व शरबत परोसा जाएगा।

Advertisement

रैली स्थल स्थानीय अनाजमंडी के बड़े दो शैड व अतिरिक्त शैड को पूरी तरह सजाया जा चुका है। हुड्डा समर्थकों ने रैली को अभूतपूर्व बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। शहर की सभी सड़क, चौराहों व अनाजमंडी को पोस्टरों व बैनरों से भर दिया गया है। रैली में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, लगभग दो दर्जन विधायकों के अलावा कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व अन्य नेता शामिल होंगे। रैली के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्वयं सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर तैयारियों की निरंतर समीक्षा करते रहे हैं। वे निरंतर इस संसदीय क्षेत्र में अपने समर्थक नेताओं से सीधे संपर्क में हैं। रैली के संयोजक राव दान सिंह ने भी शनिवार को अपनी टीम के साथ न केवल रैली स्थल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की बल्कि रैली में पहुंचने वालों के रूट को भी जांचा।

आज रैली स्थल पर तैयारियों की बागड़ोर संभाले हुए पूर्व मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र जयदीप धनखड़ का कहना है कि रैली को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा और आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। संभावित बरसात व भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक अतिरिक्त शैड तैयार किया गया है। अनाजमंडी के दो विशाल शैड के बीच व साथ लगते स्थानों को भी बरसात रोधक टैंट से ढका गया है।

जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजबीर फरटिया ने बताया कि रैली में आने वाले हजारों लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है। खाने के पैकेट में देसी घी के लड्डू, पूरी-छोले के अलावा पानी की एक बोतल भी डाली जाएगी। रैली स्थल के चारों ओर एक दर्जन चाय की रेहड़ियां खड़ी की जाएंगी। प्रदेश कांग्रेेस के पूर्व महासचिव संदीप सिंह ने बताया कि रैली पंडाल के चारों तरफ ट्रैफिक व्यवस्था की जा रही है।

अभूतपूर्व रहेगी रैली : राव दान सिंह

कांग्रेस के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा रैली प्रभारी राव दान सिंह का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में भिवानी मेें होने वाली विपक्ष आपके समक्ष रैली भीड़ के लिहाज से अभूतपूर्व होगी। उन्होंने कहा कि रैली को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। नारनौल से लेकर भिवानी तक पूरे लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 9 विधानसभा हलकों से कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में पहुंचकर सरकार की जनविरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।

Advertisement
×