सोनीपत, 6 दिसंबर (निस)
ऋषि कॉलोनी में किराये के मकान में रह रही एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी, जबकि उसका पति फरार है। पुलिस ने मकान मालिक के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शहर की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी प्रेम सिंह ने सिविल लाइन थाना की ओल्ड चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने मकान को किराए पर दे रखा है। 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित वार्ड-1 जगर सागर मोहतिया का रहने वाला नारायण सिंह अपनी पत्नी सुनीता (20) के साथ किराए पर रहने आया था। रात को दंपति खाना खाकर सो गया था। सोमवार सुबह अन्य किरायेदारों ने देखा कि नारायण के कमरे का दरवाजा खुला था और उसकी पत्नी अचेत पड़ी थी। उन्होंने मामले से उसे अवगत कराया। जिस पर वह कमरे में पहुंचा तो सुनीता मृत पड़ी थी। जिस पर उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद ओल्ड चौकी प्रभारी चांद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की तो सुनीता की गला दबाकर हत्या किए जाने का पता लगा। प्रेम सिंह ने आरोप लगाया कि नारायण अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
‘शराब पीकर करता था मारपीट’
सुनीता की मां जशोदा ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 3 साल पहले नारायण सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से उन्हें अभी कोई बच्चा नहीं था। जशोदा ने बताया कि उसकी बेटी ने बताया था कि नारायण सिंह अकसर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। उसकी बेटी ने रविवार देर शाम भी फोन कर बताया था कि उसके पति ने मारपीट कर मारने की धमकी दी है। जिस पर उसने बेटी को कहा था कि वह उसके पास आ जाए।