सोनीपत, 1 सितंबर (हप्र)
फौजी कालोनी में रहने वाले बिहार के युवक ने मामूली कहासुनी के बाद हुए विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने शव को गांव गढ़ सहजानपुर के शमशान घाट के पास गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी की छोटी बेटी के रोने व उसकी पत्नी के दिखाई नहीं देने पर मकान मालिक ने पुलिस को अवगत कराया। शाम को पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की, तो उसने सच्चाई उगल दी। इस पर पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाकर सामान्य अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के शव को बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मूलरूप से बिहार के जिला बेगुसराय निवासी श्रवण अपनी पत्नी सविता के साथ शहर की फौजी कालोनी में किराए पर रहता था। उनके पास डेढ़ साल की बच्ची है। श्रवण जितेंद्र सिंह के पास काम करता है। वह उसकी खेती व नर्सरी में काम संभालता है और उनके मकान में ही किराए पर रहता था। मंगलवार सुबह श्रवण का पत्नी सविता से मामूली बात पर विवाद हो गया। उसने पहले सविता की पिटाई की और फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। उसने सविता की हत्या करने के बाद सुबह करीब छह बजे गांव गढ़ सहजानपुर के शमशान घाट के पास शव गड्ढा खोदकर दबा दिया। इस बारे में सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि फौजी कालोनी में महिला के गायब होने की सूचना मिली थी। महिला के पति से पूछताछ कि तो उसने गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को दबाने की जानकारी दी। आरोपी की निशानदेही पर शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।