रादौर, 30 सितंबर (निस)
रादौर की शिव कालोनी में राकेश ने अपनी पत्नी रीना देवी (42) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव घर के आंगन में गड्ढ़ा खोदकर बोरी में डालकर दबा दिया और पुलिस में गुमशुदगी की रपट दर्ज करा दी। पुलिस ने पति राकेश की शिकायत पर 29 सितंबर की पत्नी रीना देवी की गुमशुदगी की रपट दर्ज कर ली। जांच में मामले का खुलासा होने पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजदूगी में पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रीना देवी से पिछले कई दिनों से मोबाइल पर बातचीत न होने के कारण मायके वाले परेशान थे। उन्होंने रीना के पति राकेश से इस बारे में बात की, लेकिन राकेश ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। रीना देवी के लापता होने का शक मायके वालों ने राकेश पर जताया। इस पर पुलिस ने जब राकेश से पूछताछ की तो उसने रीना देवी की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
बताया जाता है कि पति ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर पत्नी की हत्या की है। मृतका के दो बच्चे हैं। हत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।