जींद, 17 मई (हप्र)
बाइक पर पति के साथ जींद शहर में दवाई लेने आई महिला की जींद में नरवाना बाईपास पर कैथल पुल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जींद जिला के डाहोला गांव निवासी विनोद कुमार ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार सुबह बाइक पर 29 वर्षीय पत्नी मोनिका को दवाई दिलवाने को लेकर जींद शहर के लिए घर से चला था। जब वह नरवाना बाईपास पर कैथल रोड पुल के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।