हिसार, 12 जनवरी (हप्र)
हांसी के निकटवर्ती सिसाय कालीरावण गांव में ट्रक चालक का काम करने वाले एक युवक ने शराब के नशे में हथोड़े से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका महिला की पहचान सिसाय कालीरावण गांव निवासी 25 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में सदर हांसी थाना पुलिस ने सोनीपत के बय्यापुर गांव निवासी मधुकांता देवी की शिकायत पर सिसाय कालीरावण गांव निवासी नवीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
10 जनवरी की रात को ज्योति के देवर संदीप ने फोन करके बताया कि नवीन ने ज्योति के साथ मारपीट की है और रात को ही बुलाया लेकिन धुंध के कारण वह नहीं आ पाई। इसके बाद संदीप ने ज्योति की मौत की सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों जब मामले की जानकारी ली तो पता चला कि 10 जनवरी की रात को नवीन ने शराब पीकर ज्योति के साथ मारपीट करके हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि इस बारे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि नवीन ने हथोड़े से ज्योति के सिर पर हमला कर उसकी हत्या की है।
शराब पीकर करता था मारपीट
पुलिस को दी शिकायत में मधुकांता ने बताया कि उसकी दो बेटी हैं और बड़ी बेटी ज्योति की शादी वर्ष 2014 में सिसाय कालीरावण गांव निवासी नवीन के साथ की थी और उसके दो बेटे व एक बेटी भी है। नवीन अक्सर शराब पीकर उसकी लड़की के सााथ मारपीट करता था और उसको ऐसा न करने के लिए कई बार समझाया भी।