जुलाना/जींद, 2 अक्तूबर (हप्र)
खरेंटी गांव में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। नीतू देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई रूपेश की हत्या उसकी पत्नी रीतू और उसके प्रेमी गुलाब ने मिलकर की है। नीतू ने आरोप लगाया कि रूपेश की पत्नी रीतू और गुलाब के अवैध संबंध थे। जिसके चलते 28 अगस्त को दोनों ने मिलकर उसके भाई रूपेश की हत्या कर दी। मृतक रूपेश (32) गांव खरेंटी में दुकान चलाता था। उसकी शादी 2010 में गुलियाना निवासी रीतू से हुई थी।