रोहतक (निस) : पूर्व गृह राज्यमंत्री सुभाष बतरा ने केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि कानूनों को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल किया और कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री मंचों पर किसान का बेटा होने का दावा करते हैं, लेकिन किसानों का समर्थन क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा कि जब किसान तीन कानूनों को अपने भले में नहीं मानते तो सरकार जबरदस्ती भला क्यों करना चाहती है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जनता में भाजपा-जजपा सरकार विश्वास खो चुकी है। पूर्व गृहमंत्री रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कृषि क्षेत्र का अहम योगदान है, लेकिन सरकार इस क्षेत्र को भी चंद पूजीपतियों के हवाले कर बर्बाद करने पर तुली है।