अम्बाला, 16 अप्रैल (निस)
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज एक्शन मोड में नजर आए और अम्बाला में प्रदेशभर से आए एक हजार से ज्यादा लोगों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए दो मामलों की जांच डीजीपी को करने के निर्देश दिए। इसी तरह फरियादियों की शिकायत पर सात मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। वहीं, छह अलग-अलग जिलों के एसपी को मामले दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा। विज के समक्ष एक व्यक्ति अपनी फरियाद देते हुए रोया तो वे बोले कि जिसका कोई नहीं अनिल विज उसके साथ है, मामले में कार्रवाई होगी’। सिरसा निवासी फरियादी ने गृह मंत्री को अपनी फरियाद देते हुए कहा कि उसने दो गाड़ियां के लिए 20 लाख के लेनदेन मामले में उसके खिलाफ झूठा मुकद्दमा दर्ज किया गया है और इस मामले में उसे गलत फंसाया जा रहा है। गृह मंत्री ने मामले में डीजीपी हरियाणा को जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, अम्बाला शहर निवासी महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट, धमकी देने व अन्य आरोप लगाए। उसका आरोप था कि उसका जेठ पुलिस में तैनात है जोकि पद का फायदा उठाते हुए कार्रवाई नहीं होने दे रहा। मामले में गृह मंत्री ने डीजीपी को जांच के निर्देश दिए।