मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जहां अर्थ है वहीं ग्राहक है : अश्िवनी चौबे

विनोद लाहोट/निस समालखा, 9 सितंबर पट्टीकल्याणा स्थित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पर शनिवार को सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत की उपस्थिति में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह का उद्घाटन हुआ। इस दो दिवसीय समारोह के...
समालखा में शनिवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह का उद्घाटन व पुस्तिका का विमोचन करते डाॅ. मोहन भागवत व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे। -निस
Advertisement

विनोद लाहोट/निस

समालखा, 9 सितंबर

Advertisement

पट्टीकल्याणा स्थित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पर शनिवार को सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत की उपस्थिति में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह का उद्घाटन हुआ। इस दो दिवसीय समारोह के उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर मंंच पर भारतीय ग्राहक आंदोलन पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ौदा इस्काॅन के प्रमुख स्वामी नित्यानंद एवं स्वामी विचार चिन्मयानंद, स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह समिति के अध्यक्ष अशोक पांडे, ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष नारायण भाई शाह और अ. भा. ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीनकर सबनिस भी उपस्थित थे।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भारतीय ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष के उद्घाटन समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष के उद्घाटन के साथ ही देश में जी-20 सम्मेलन का आयोजन भी हुआ है। जी-20 में सम्मिलित देश विश्व की अर्थव्यवस्था के 70 फीसदी का प्रतिनिधित्व करते हैं। जहां अर्थ है वहां ग्राहक है। इस दृष्टिकोण से ग्राहक पंचायत का कार्य महत्वपूर्ण है। कौटिल्य ने भी कहा था - राजा और प्रजा के बीच पिता पुत्र का संबंध होता है। उन्होंने कहा की कुछ दिन पहले हमने एनसीआर में ग्राहकों को लाभ देने वाली एक योजना प्रारंभ की है। हमने किसानों से उनका उत्पादन सीधे खरीद कर ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू किया है। इस योजना में श्रीअन्न को भी सम्मिलित किया गया है। यदि यह प्रयोग सफल हुआ तो सरकार गाड़ियों के द्वारा देश के सभी ग्राहकों के घरों तक किसानों के उत्पादनों को सीधे पहुंचाने का कार्य करेगी। हम सबको प्रगति तथा प्रकृति दोनों की आवश्यकता है। ग्राहकों को गुणवत्ता युक्त वस्तु मिले, यह विश्वास दिलाने की आवश्यकता है। गहनों में हॉलमार्क अनिवार्य किया गया है,ताकि ग्राहकों को ठगी से बचाया जा सके। आगे भी ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ सहभागिता कर ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने तथा उन्हें शोषण से बचाने के लिए हरसंभव उपाय अपनाने का प्रयास होगा।

ग्राहक आंदोलन की आयु नहीं होती : मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि संपूर्ण समाज ग्राहक है और ग्राहक आंदोलन की आयु नहीं होती क्योंकि समाज में सदैव ग्राहक उपस्थित हैं। संगठन को समय-समय पर अपने कार्यों का अवलोकन करते रहना चाहिए जिससे यह पता चले कि हमने क्या किया है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ऐसा पहला संगठन है जो ग्राहकों की समस्याओं के लिए लगातार काम कर रहा है। देश के ग्राहकों के लिए कार्य करने वाले इस संगठन के देशभर के अलग-अलग प्रांतों से आए 800 पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। साथ में देशभर से 400 अन्य प्रबुद्धजन भी शामिल हुए हैं। उद्घाटन समारोह सत्र के आखिर में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत स्वर्ण जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष अशोक पांडे ने अाभार प्रकट किया।

Advertisement
Show comments