भिवानी, 26 दिसंबर (हप्र)
बेटी बचाओ-पक्षी बचाओ, पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ विषय पर जनमानस जागृति मंच द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ-पक्षी बचाओ की शपथ दिलवाई गई और उक्त क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कार दिए गए।
हलवासिया विद्या विहार में हुए कार्यक्रम में को-ऑपरेटिव शूगर मिल पलवल की मैनेजिंग डायरेक्टर सुमन भानखड़, पीजीआईएमएस रोहतक के सीनियर प्रो. व एचओडी डॉ. एसपी, एस यादव, सीनियर ईएनटी सर्जन डॉ. कंवर सिंह, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, यतेंद्र नाथ, पवन बुवानीवाला, प्राचार्य विमलेश आर्य, प्राचार्य डीपी कौशिक, प्राचार्य अत्तर सिंह यादव, चांद बराड़, धर्मेंद्र यादव, एडवोकेट संजय सोनी, एडवोकेट रघुबीर रंगा व अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक व जनमानस जागृति मंच के अध्यक्ष डॉ. रूपेंद्र रंगा बेटी बचाओ-पक्षी बचाओ व पर्यावरण बचाओ मुहिम में पिछले दस वर्षों से लगे हुए हैं। मुख्यअतिथि सुमन भानखड़ ने कहा कि बेटी बचाओ-पक्षी बचाओ ही पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान दे सकते हैं। जहां बेटियां और चिड़िया चहकती हैं, वहीं स्वर्ग बसता है। नवचयनित आईआरएस रेनू दहिया को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।