गुरुग्राम, 6 अप्रैल (हप्र)
राजमिस्त्री की हत्या में क्राइम यूनिट ने रिश्ते में मृतक के जीजा को गिरफ्तार किया है। उसे को शक था कि मृतक साला ही उसकी पत्नी को मायके से वापस नहीं आने दे रहा। इसी कहासुनी से नाराज होकर उसने पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। 28 मार्च को सेक्टर-47 में मिले शव की पहचान मिलीना बीबी ने पश्चिम बंगाल निवासी अपने पति शाहीनूर मियां के तौर पर की। वह राजमिस्त्री था और वे परिवार के साथ जलविहार काॅलोनी में ही किराये पर रहते हैं। उसके अनुसार 27 मार्च की रात को रिश्ते में मृतक का जीजा जहारूल मियां उसे अपने साथ लेकर गया था। सेक्टर 39 क्राइम यूनिट की टीम ने सोमवार को आरोपी व पांच हजार रुपये के इनामी जहारूल मियां को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि एक निर्माण कार्य के बदले मिले चार लाख रुपये लेकर उसकी पत्नी हसीना बीबी अपने घर पश्चिम बंगाल चली गई थी और वापस नहीं आ रही थी। इसको लेकर उसने अपने साले शाहीनूर मियां से बात की लेकिन उसने साफ शब्दों में कह दिया कि अब वह वापस नहीं आएगी, जो बन पड़े वह कर ले। इसी रंजिश में उसने बीयर के नशे में उसकी पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
आरोपी से होगी पूछताछ
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।