फरीदाबाद, 3 दिसंबर (हप्र)
रात में अपनी मां की दवाई लेने जा रहे व्यक्ति ने शराब पी रहे लड़कों को रास्ते में खड़ी मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा तो उन्होंने उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में पूरे परिवार को चोटें लगी हैं। मामला एसजीएम नगर में सुनील हाई स्कूल के पास का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संजय ने पुलिस को बताया कि उसने बाइक हटाने को कहा तो कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद आरोपी समर ने 10-12 लड़कों को बुला लिया। सभी ने ईंट, पत्थर व डंडों से संजय के परिवार पर हमला कर दिया। इसमें संजय, उनके पिताजी रमेश कुमार और बेटे लविश का सिर फट गया। पुलिस का कहना है कि संजय की शिकायत प्राप्त हो गई है।