बहादुरगढ़, 6 दिसंबर (निस)
दिल्ली-रोहतक रोड पर सांखोल के नजदीक बीती रात एक ढाबा संचालक पर कार सवार युवक ने उस समय गोली चला दी जब उसने पैक किए गए खाने के पैसे मांगे। तैश में आये युवक ने ढाबा संचालक पर कई फायर किए। गोली उसके पेट व छाती में लगी है। उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है और शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरोपी युवक पकड़े जाने के भय से बाद में अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
उधर, इस वारदात की सूचना मिलते ही सेक्टर-6 थाना से पुलिस अधिकारी मौके पर व अस्पताल पहुंचे। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र से पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगालने में लगी है।
जानकारी के अनुसार आंध प्रदेश के जिले श्रीकुलाम के गांव रूशीकुडा निवासी सांधी कामेश्वर राव गांव सांखोल के पास रोहतक रोड पर करीब 10 साल से जसवंत ढाबा के नाम से ढाबा चलाता है।
रविवार रात को देर रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर कार में सवार होकर एक युवक आया और उसने खाना पैक कराया। जब उससे खाने के पैसे मांगे तो वह झगड़ने लगा और तैश में आकर युवक ने पिस्तौल निकाली और सांधी कामेश्वर राव पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। गोलियों की आवाज सुनकर पास में दुकान चलाने वाला उसका भाई सांधी केशव राव व अन्य लोग भी वहां आ पहुंचे। इस बीच हमलावर कार में फरार हो गया। मौके पर देखा तो कामेश्वर लहू लुहान अवस्था में पड़ा था और उसे गोलियां लगी थी। उसे तुरंत शहर के सिविल अस्पताल में लेकर आए तथा पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-6 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
घायल कामेश्वर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पी.जी.आइ. रोहतक रेफर किया गया, मगर परिजन उसे शहर के ब्रह्मशक्ति अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने केशव राव की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।