अम्बाला शहर, 30 अप्रैल (हप्र)
आज जिला की मंडियों में गेहूं की कोई खरीद नहीं हुई। मार्केट कमेटियों ने कोई गेट पास नहीं काटा। ऐसा निदेशालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देश के बाद किया गया। वहीं आढ़तियों ने गेहूं खरीद पर रोक लगाने की निंदा की है। जिला में गत वर्ष की तुलना में इस बार 25 प्रतिशत अधिक गेहूं की खरीद हुई है।
बीते रोज निदेशालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के खरीद उपनिदेशक की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि रबी खरीद सीजन 2021-22 के दौरान 28 अप्रैल तक राज्य के अम्बाला, चरखीदादरी, गुरुग्राम, महेन्द्रगढ़, नूहं, पलवल, पंचकूला तथा रेवाड़ी जिलों में गत रबी सीजन की तुलना में 125 प्रतिशत से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इन जिलों मे गेहूं की खरीद न किए जाने का निर्णय लिया गया है। पत्र में आदेश दिए गए कि उक्त जिलों के लिए गेहूं खरीद हेतू गेट पास जारी न किए जाएं। उधर, उठान व्यवस्था चरमरा जाने के कारण अम्बाला शहर की अनाज मंडी में बड़ी मात्रा में गेहूं की बोरियां लिफ्टिंग का इंतजार कर रही हैं।