Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पेंट की दुकान में आग से बचने के लिए शौचालय में छुपा वेल्डिंग कर्मी, दम घुटने से हुई मौत

बल्लभगढ़, 10 दिसंबर (निस) बल्लभगढ़ के मलेरना रोड स्थित पेंट की दुकान में सोमवार शाम को आग लग गई। आग से बचने के लिए वेल्डिंग का काम करने वाला व्यक्ति शौचालय में जाकर छुप गया। उसकी देर रात धुएं से...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बल्लभगढ़, 10 दिसंबर (निस)

बल्लभगढ़ के मलेरना रोड स्थित पेंट की दुकान में सोमवार शाम को आग लग गई। आग से बचने के लिए वेल्डिंग का काम करने वाला व्यक्ति शौचालय में जाकर छुप गया। उसकी देर रात धुएं से दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने करीब डेढ़ घंटे तक शव को दुकान के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग थी कि मृतक के चार बच्चे है उनकी परवरिश के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिलवाए जाए। जिसके बाद 15 लाख रुपये देने पर दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया। आदर्श नगर कॉलोनी निवासी बुद्ध पाल वेल्डिंग काम करता है। वह चार बच्चों और अपनी पत्नी के साथ रहता था। 45 वर्षीय बुद्ध पाल मूल रूप से यूपी के मिर्जापुर का रहने वाला था। सोमवार की सुबह वह मलेरना रोड स्थित पेंट की दुकान पर काम करने के लिए गया था। देर शाम मलेरना रोड उसी दुकान में वेल्डिंग की चिंगारी से आग लग गई थी। आग से दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल गया था। आग को बुझाने के लिए दो दमकल विभाग की गाडी आई। देर रात तक जब बुद्ध पाल अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजन पेंट की दुकान पर गए।

Advertisement

जहां देर रात को दुकान में जांच की तो शौचालय में एक युवक का शव पड़ा मिला। इसकी पहचान वेल्डिंग का काम कर रहे बुद्ध पाल के तौर पर हुई। वह आग लगने के बाद खुद को बचाने के लिए शौचालय में जाकर छिप गया था। आग का धुएं से बुद्धपाल की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक के शव को रात को ही अस्पताल पहुंचाया गया था। परिवार वालों का आरोप है कि इसमें दुकान मालिक की लापरवाही की वजह से बुद्ध पाल की मौत हुई है। जिसके बाद मंगलवार की दोपहर को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर दोपहर 4 बजे पेंट की दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए।

Advertisement

Advertisement
×