जगाधरी (निस) :
किसान तिरंगा यात्रा का जगाधरी इलाके में भव्य स्वागत हुआ। अग्रसेन चौक पर नगर निगम के पार्षद एवं वरिष्ठ कांगेसी नेता देवेंद्र सिंह व पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर आदि ने किसानों को जलपान कराया। इसके बाद पार्षद देवेंद्र सिंह ने किसान नेताओं को हल भेंट किया। इस अवसर पर बबू सिंह, दीप्ति शर्मा, राहुल चौधरी, अंग्रेज गाबा, कुलजीत सिंह, मांगेराम, कर्ण छाबड़ा, मंजीत, श्री चहल,वंशदीप चौधरी, रणबीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।