शाहाबाद मारकंडा, 7 अप्रैल (निस)
महर्षि मारकंडेश्वर कच्चा आढ़ती एसोसिएशन शाहाबाद के प्रधान धनपतराय अग्रवाल ने बुधवार को सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते उनकी मांगे माने नहीं मानी तो बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन के लिए वह गेहूं की खरीद में सरकार का सहयोग बंद कर देंगे।
उनकी मांग है कि गेहूं की पेमेंट का भुगतान करने का सरकार एकतरफा निर्णय लेने की बजाय किसान की इच्छानुसार करे। अगर किसान स्वयं अपने खाते में मंगाना चाहे तो वैसे करे और अगर चाहे कि आढ़ती के माध्यम से हो तो वैसा निर्णय ले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मंडी परिसर से गेहूं उठान 24 घंटे के भीतर करने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं क्योंकि प्रधान के अनुसार एक से 6 अप्रैल तक मंडी में आई गेहूं का उठान नहीं हुआ है। गेहूं मूल्य का भुगतान 48 घंटे के भीतर करने वाली सरकार की घोषणा खोखली है।
मुस्तफाबाद की अनाज मंडी बेहाल, आढ़ती-किसान परेशान
मुस्तफाबाद (निस) : नगर की अनाज मंडी जिला की एक अग्रणी मंडी है जो हर वर्ष 2 करोड़ से अधिक मार्केट फीस सरकार को देती है उसके बावजूद भी मंडी में सुविधाओं का टोटा है। अब 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होनी थी उससे पहले सड़क का कार्य पूरा होना चाहिए था लेकिन सड़क का कार्य पूरा करने से पहले ही मार्केट बोर्ड का ठेकेदार काम बीच में छोड़कर चला गया। अनाज मंडी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने बताया कि ठेकेदार के पास टाइलें न होने के कारण काम बीच में छोड़ गया । किसानों रामपाल, अमन कुमार, रमेश, हरविंदर ने बताया मार्केट कमेटी द्वारा सड़क का खड्डा नहीं भरवाया गया जो आने-जाने वालों के लिए दिक्कत आ रही है। हर रोज चल रहा आंधी तूफान से बचने के लिए मार्केट कमेटी द्वारा पानी का छिड़काव कराना जरूरी है और मार्केट कमेटी का कोई ध्यान नहीं है।
मंडी में सरकार की ओर से कोई शेड तक नहीं बनवाया गया न ही चारदीवारी बनवाई गई। खुले आसमान के नीचे फसल डालनी पड़ती है जिससे किसानों व आढ़तियों का भारी नुकसान होता है।
‘अब तक खरीदी 4167 एमटी गेहूं’
कुरुक्षेत्र (हप्र) : उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि गेंहू खरीद के सीजन में अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा अलग-अलग खरीद केन्द्रों से कुल 4167 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इस जिले में खरीद केन्द्रों पर गेहूं की खरीद का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। इन केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को लेकर अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार लेकर पहुंच रहे हैं। इसके साथ मंडियों में आने वाले किसानों व मजदूरों को कोविड-19 की गाईडलाइंस की पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि खरीद केन्द्रों पर 6 अप्रैल 2021 तक खरीद एजेंसियां द्वारा 4167 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2603 एमटी व हैफेड द्वारा 1564 एमटी गेहूं की खरीद की गई है।