सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 27 अगस्त
हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सरकार ने विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया है और आने वाले दिनों में भी विपक्ष के हर सवाल का हम जवाब देंगे।
यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस के मजबूत विपक्ष के दावे और मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी पर धरना, प्रदर्शन कर रही आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी केवल इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है जबकि इस मामले में जांच की जा रही है और जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चंद्रयान 3 की सफल लेंडिंग, इनेलो की परिवर्तन यात्रा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। विधानसभा के मानसून सत्र पर हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जिस प्रकार की बातें की जा रही थीं कि हंगामेदार सत्र होगा, ऐसा कुछ नही हुआ।
विपक्ष द्वारा जो भी मुद्दे उठाए गए सरकार द्वारा उनका जवाब दिया गया। आगे भी सत्र में जो सवाल विपक्ष उठायेगा, उसका जवाब सरकार द्वारा दिया जाएगा। वहीं, इनेलो की परिवर्तन यात्रा और इनेलो नेता अभय चौटाला का कहना है कि मौजूदा गठबंधन की सरकार का इस बार सफाया होगा, पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा इस प्रकार के दावे सभी राजनीतिक दल करते हैं। जिस प्रकार की बात इंडियन नेशनल लोकदल के नेता कर रहे हैं, वैसी कोई बात नहीं है और न ही इनेलो की वैसी स्थिति है।
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर जब सवाल किया गया तो उसका जवाब देते हुए हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा सारा देश जिस प्रकार से उसके साथ जुड़ा उससे उत्साह का संचार पूरे देश में हुआ। मेरा यह मानना है कि दुनिया में तरक्की केवल आत्मविश्वास और उत्साह से ही संभव है।
‘सबका साथ सबका विकास’ के साथ ‘हरियाणा एक हरियाणवी एक’ के नारे के साथ मनोहर सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है।