पिहोवा, 21 जुलाई (निस)
पिहोवा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कई सालों से बरसात के दिनों में जल भराव हो जाता है। लड़कियों को पानी में से गुजर कर स्कूल आमना जाना पड़ता है।
हैरानी की बात है कि विकास का दावा करने वाले स्थानीय विधायक व खेलमंत्री ने भी कभी इस ओर ध्यान न दिया। आज हुई बरसात ने भी जगह-जगह हुए जल भराव से नगर पालिका के साफ सफाई के दावों की पोल खोल दी। लोग पानी के बीच से होकर गुजरने को विवश हुए। शहर के सभी बाजारो रिहायशी इलाकों , एसडीएम ऑफिस व राजकीय कन्या स्कूल के मुख्य गेट पर ही जल भराव हो गया।
पिहोवा-अंबाला मुख्य मार्ग पर ड्रेन तक दुकानों के दोनों ओर नाला बंद होने से पानी जमा हो गया। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गए हैं। बुधवार की रात हुई बारिश के बाद इन गड्ढ़ों में पानी भर गया जिसके कारण इस मार्ग पर पैदल चलना दूभर हो गया।
नगरपालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणी ने कहा कि शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। मैनें कल ही अपना कार्यभार संभाला है और एक-एक करके जल्द ही शहर की समस्याओं को निपटाने का उनका प्रयास रहेगा। शहर में पानी निकासी एक बड़ी समस्या है इसके समाधान के लिए आलाधिकारियों और खेलमंत्री संदीप सिंह से विचार विमर्श करके इसका समाधान उनकी प्राथमिकता होगी।