कैथल, 18 फरवरी (हप्र)
प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई हरियाणा सरकार की योजना जल जीवन मिशन की रिपोर्ट पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन को दी गई।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्णबीर सिंह व जिला सलाहकार दीपक कुमार ने विधायक को जल जीवन मिशन के बारे में विधानसभा की प्रगति रिपोर्ट देते हुए बताया कि पूंडरी विधानसभा के 53 गांवों में हर घर में नल से जल देने के लिए विभाग प्रयास कर रहा है।
कर्णबीर सिंह ने चेयरमैन को जानकारी देते हुए बताया कि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 24 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से 145 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें से लगभग 18 किलोमीटर की नई पाइपलाइन बिछा दी गई है। जिला सलाहकार दीपक कुमार ने विधायक को ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के गठन, उसके कार्य और उसकी जिम्मेदारी के बारे में बताया। उन्होंने पानी जांच करने की फील्ड टेस्टिंग किट व पानी की गुणवत्ता को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बैठक के बाद विधायक से जल जीवन मिशन पर अधारित एक फीडबैक प्रोफार्मा भी भरवाया गया।
‘जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन दवाई जाए’
चेयरमैन रणधीर गोलन ने फीडबैक देते हए कहा कि गांव के बाहर ढाणी में एक किलोमीटर तक जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन दवाई जाये। इसके साथ जो पत्थर और प्लास्टिक की पाइप लाइन हैं, जहां लीकेज होती है वहां डीआई की पाइप लाइन लगाई जाए। जहां पानी की कमी है जल जीवन मिशन के तहत वहां नए ट्यूबवेल लगाए जाएं।