नारनौंद , 3 अगस्त (निस)
15 दिन पहले हुई बारिश के कारण गुराना गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। इसके चलते सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है और काफी घरों में दरार आने के कारण ग्रामीण उनको खाली कर चुके हैं। स्कूल भी बंद है और गांव की धर्मशाला में कक्षाएं लगाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पानी निकाला जाए अन्यथा वह गांव से पलायन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामीण कुलवंत, मनजीत, अनिल, कुलदीप, धर्मवीर, आजाद इत्यादि ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण गांव में पानी भर गया। खेतों में तो पांच से छह फुट तक पानी भरा हुआ है। पशुओं का चारा तक भी दूसरे गांव से लेकर आना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक रामकुमार गौतम और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हलके के दर्जनों गांव का दौरा कर चुके हैं, लेकिन आज तक भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। कांग्रेस नेता जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि सरकार के नेता सिर्फ फोटो सेशन के लिए ही गांव में आते हैं। 15 दिन बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। गांव के स्कूलों में पानी भरा होने के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है।