अम्बाला शहर, 10 जुलाई (हप्र)
अम्बाला शहर के कई इलाकों में बारिश के कारण हुए जलभराव का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नगर निगम के तमाम दावों के विपरीत पानी तेजी से नहीं उतर पाया। निगम द्वारा कई जगह पंपों से पानी निकासी का इंतजाम करवाया गया, लेकिन कुछ पंप बंद हो गए। कांग्रेस ने जल भराव के लिए मेयर और विधायक को जिम्मेदार बताया है।
शहर की कपड़ा मार्केट, शुकलकुंड रोड, नदी मोहल्ला, नाहन हाउस, हूडा सेक्टरों में बरसाती पानी ने अपना तांडव दिखाया। कपड़ा मार्केट की कई दुकानों, कांग्रेस भवन में भी पानी घुस गया। सेक्टर-8 व 9 की गलियों व मार्केट में पानी ने दुकानों व घरों में घुसकर लोगों को नुकसान पहुंचाने का काम किया। यही हाल शहर के सभी निचले इलाकों, कालका चौक, जीटी रोड की रही जहां लोग पानी में फंसने करे मजबूर रहे। सेक्टर-9 से असीम गोयल ने बताया कि सेक्टर के कई एरिया में पंपों से पानी निकालना पड़ रहा है। मार्केट वाली लाइन में पानी खड़ा है तो इंको पुल के नीचे से आवागमन लगभग अवरुद्ध हो चुका है। इसके अलावा सेक्टर 8,9,10 और लक्ष्मी नगर जाने वाले इंको अंडरपास में पानी भर गया, जिस कारण हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
मानसून की पहली बरसात में शहर में जल भराव की स्थिति के लिए कांग्रेस ने विधायक व मेयर को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने खराब इंजीनियरिंग पर सवाल उठाए और विकास के नाम पर हो रहे घोटाले को लेकर स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों से जांच की मांग की।
बरसाती पानी निकलवाया
मेयर शक्तिरानी शर्मा ने भारी बारिश के चलते शहर के विभिन्न भागों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर खड़े होकर सफाई कर्मियों को लगवाकर नाले खुलवाकर लोगों को राहत प्रदान की। शहर के नयी सब्जी मंडी एरिया के साथ लगते डेरे की हालत बहुत ही खराब थी। बरसात के चलते नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया था। पार्षद जसबीर सिंह को डेरे के लोगों का फोन आया तो ये मेयर के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। मेयर शक्तिरानी शर्मा ने लोगों की हालत देख तुरंत सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील दत्त को मौके पर बुलाया व जेसीबी भी साथ मंगवाई और पानी निकलवाया।