पलवल, 1 जनवरी (हप्र)
गांव लीखी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में चौकीदार का शव पेड़ से लटका मिला है। मामले में हसनपुर थाना पुलिस ने विद्यालय प्रधानाचार्य सहित 6 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मृतक के भाई अशोक कुमार ने बताया कि उसका भाई निरंजन गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चौकीदारी का कार्य करता था।
निरंजन के बच्चों का उसके पास फोन आया कि उनके पापा को किसी ने मारकर पेड पर लटका दिया है। वे मौके पर पहुंचे तो देखा की निरंजन का शव रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका हुआ है। साजिश के तहत मिलकर उसके भाई निरंजन की हत्या की है।