झज्जर/रोहतक, 20 जनवरी (हप्र/निस)
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, वाह रे सरकार, दुकाने शाम 6 बजे बंद करा दी और ठेके रात 10 बजे तक खुल रहे हैं। शराब सेवन की उम्र घटाने से सरकार का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी खनन क्षेत्र में हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत पर सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने दुख जताया और कहा कि हरियाणा में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार अवैध खनन को रोकने की बजाय अवैध कमाई लूटने में मस्त है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी इस कदर भयावह हो गई है कि युवा आत्महत्या कर रहे हैं। खट्टर सरकार ने हुड्डा सरकार के नंबर वन के नारे को अपनाया जरूर लेकिन प्रदेश को बेरोजगारी, अपराध, नशे, बदहाली के बाद महंगाई मे भी प्रदेश का नंबर वन बना दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के साथ विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों को संबोधित किया।