चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के वोटर्स को जागरूक करने तथा नये वोटर बनाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने नया फार्मूला निकाला है। नये वोट बनवाने वाले युवाओं व महिलाओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इस योजना की शुरुआत मंगलवार को चंडीगढ़ में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने की। इसके तहत पहली अक्तूबर से 9 दिसंबर तक वोट बनवाने वालों को 5 जनवरी, 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले ड्रा में लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे।
इस अवधि के दौरान नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को टी-शर्ट प्रदान की जाएंगी। यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अनुराग अग्रवाल के साथ अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी अपूर्व सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पहली अक्तूबर से 9 दिसंबर तक नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को 3 लैपटॉप, 2 स्मार्टफोन तथा 100 पेन ड्राइव उपहार के रूप में प्रदान किए जाएंगे। मतदाता बनने का शुरू हुआ त्योहार आओ भाग लेकर पाएं आकर्षक उपहार की पहल प्रदेश के पात्र युवाओं एवं महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिनका जन्म 2 जनवरी, 2004 से पहली जनवरी, 2006 के बीच हुआ है और उन्होंने अपना वोट नहीं बनवाया है। वे लोग हेल्पलाइन पर ऑनलाइन फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी आयु जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्तूबर में 18 वर्ष हो जाती है, आयोग द्वारा उन्हें नए वोट बनवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसलिए सभी पात्र व्यक्तियों को अपने वोट अवश्य बनवा लेेने चाहिए।
नहीं होगा अम्बाला लोकसभा उप चुनाव, आयोग ने दिए संकेत
पूर्व केंद्रीय मंत्री व अम्बाला से सांसद रहे रतनलाल कटारिया के निधन से खाली हुई इस पार्लियामेंट सीट पर उपचुनाव नहीं होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुराग अग्रवाल ने मंगलवार की प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया द्वारा उपचुनाव को लेकर किए सवाल पर स्थिति स्पष्ट कर दी। उन्होंने साफ संकेत दिए कि अम्बाला लोकसभा क्षेत्र का उपचुनाव नहीं होगा। अब अगले साल आमचुनाव ही होंगे। यानी अम्बाला की सीट लगभग एक साल रिक्त रहेगी।
आयु 18 तो आओ वोट बनवाएं
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है और अपना वोट बनवाने के लिए पात्र हैं। उन्हें वोट बनवाने के लिए स्थाई आवास का पता, जन्मतिथि तथा पासपोर्ट साइज का फोटो सहित तीनों की फोटो प्रतियां फार्म 6 के साथ लगानी होंगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से तथा ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से वोट बनवा सकते हैं। इस प्रकार मतदाताओं के लिए आयोग द्वारा दोनों तरह सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यदि वोट बनवाने के लिए किसी भी तरह की दिक्कतें आती हैं तो वे वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 तथा वोटर हेल्प लाइन एप पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाकर 4 से 5 नवंबर तथा 2 से 3 दिसंबर को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा।
कार्पोरेट के लिए ऑनलाइन सुविधा
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद जिला के कार्पोरेट कार्यालयों में कार्य करने वाले लोगों में यह धारणा है कि वोट बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसलिए आयोग ने ऑनलाइन व ऑफलाइन सरल व आसान प्रक्रिया शुरू की है। पात्र व्यक्तियों को चुनाव से पहले एक और मौका दिया गया है। इसके तहत पहली जनवरी, 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर 27 अक्तूबर से लेकर 9 दिसंबर तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के उद्देश्य कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है। तो इसकी सूचना संबंधित बीएलओ को दी जाए ताकि मृतक मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया जा सके।
स्कूल, कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन आफिसर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्कूल, कालेज में युवाओं के वोट बनाने के लिए एसिस्टेंट इलेक्ट्रॉल रजिस्ट्रेशन आफिसर नियुक्त किए हैं। इसके अलावा महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट भी मतदाता सूची सर्वे में योगदान दे रहे हैं तथा बीएलओ भी बूथ पर वोट बनाने एवं मतदाता सूची से नाम हटाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा यदि किसी बीएलओ की विशेष अभियान के दौरान बूथ पर उपलब्ध न होने की शिकायतें मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।