जुलाना/जींद, 17 सितंबर (हप्र)
पेंशन बहाली संघर्ष समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को बैरागी धर्मशाला में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल व महिला विंग प्रभारी राजबाला कौशिक ने की। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ऋषि नैन मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से कुछ फैसले लिए गए, जिनमें एक अक्तूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की पेंशन शंखनाद महारैली में प्रदेश से 60 हजार कर्मचारियों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया। हरियाणा की प्रदेश स्तरीय रैली जींद में की जाएगी। ‘वोट फॉर ओपीएस’ की मुहिम को सभी गांव और वार्ड स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में जिला कार्यकारणी, राज्य कार्यकारणी और महिला विंग का विस्तार किया गया। बैठक को अनूप लाठर और वजीर गांगोली ने भी संबोधित किया।