सोनीपत, 25 जून (हप्र)
बिजली निगम की ओर से दोबारा सिक्योरिटी राशि (अग्रिम उपभोग) जोडक़र बिल भेजने के विरोध में शनिवार को गांव देवडू में ग्रामीणों ने पंचायत की। इसमें पूर्व जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि पंचायत में निर्णय लिया गया कि ज्यादा राशि के बिजली बिलों को नहीं भरा जाएगा। बिजली निगम बार-बार लोगों को परेशान कर रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिजली निगम के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है।
पूर्व जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि आम आदमी पहले ही महंगाई की मार झेल रहा है। लगातार बिलों की राशि में बढ़ोतरी करके बिजली निगम के अधिकारी आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ डाल रहे है। इसको लेकर जल्द बिजली कार्यालय का घेराव किया जाएगा और सभी गांव में जाकर ग्रामीणों को एकत्रित करके आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर बिजली निगम के अधिकारियों ने बिलों को वापस नहीं लिया तो बिजली कर्मियों को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से बिजली निगम और प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि पहले ही गलत बिजली बिलों को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया जा चुका है, उसके बावजूद बिजली निगम की मनमानी से लोगों की परेशानी बढ़ रही है।
आंदोलन की चेतावनी
संजय बड़वासनी ने चेताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर ज्यादा राशि के भेजे गए बिजली बिलों को वापस नहीं लिया तो बिजली निगम के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। ग्रामीण कप्तान, श्रवण व सावित्री ने कहा कि बिजली निगम की ओर से दोबारा सिक्योरिटी राशि जोडक़र बिल भेजने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली निगम की ओर से बिल के साथ सिक्योरिटी राशि जमा कराने का दबाव दिया गया तो वे बिल नहीं भरेंगे। इससे पहले 2 मई को ग्रामीण नगराधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप चुके हैं।