विश्वास, अग्रिम काजल को किया सम्मानित
गुहला चीका (निस) बच्चों के सामान्य ज्ञान को जांचने व परखने के लिए भारत विकास परिषद शाखा चीका द्वारा आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहे दी इंडियन हाइट स्कूल चीका के छात्र विश्वास व अग्रिम काजल को आज स्कूल...
Advertisement
गुहला चीका (निस)
बच्चों के सामान्य ज्ञान को जांचने व परखने के लिए भारत विकास परिषद शाखा चीका द्वारा आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहे दी इंडियन हाइट स्कूल चीका के छात्र विश्वास व अग्रिम काजल को आज स्कूल में सम्मानित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य हरप्रीत कौर ने बताया कि एक दिन पहले भाविप द्वारा करवाई गई खंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र विश्वास व अग्रिम काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों द्वारा का स्टेट लेवल की प्रतियोगिता के लिए भी चयन किया गया है। हरप्रीत कौर ने कहा कि इन छात्रों की उपलब्धि से स्कूल में उत्साह का माहौल है। स्कूल प्रबंधक परमानंद गोयल ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई दी है।
Advertisement
Advertisement
