यमुनानगर, 15 नवंबर (हप्र)
हरियाणा रोडवेज विभाग की यमुनानगर कार्यशाला में विश्वकर्मा पूजा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाद में भंडारे का भी आयोजन किया गया। विश्वकर्मा पूजा को लेकर कार्यशाला में स्थित मंदिर को खूब सजाया संवारा गया।
सुबह सबसे पहले मंदिर में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा को स्नान करवा कर उनका शृंगार किया गया। इसके बाद बस स्टैंड स्थित मंदिर के आचार्य पंडित कमलेश शास्त्री जी महाराज ने विधि-विधान के साथ विश्वकर्मा की पूजा करवाई।
पूजा में वर्कशॉप के सुपरवाइजर विनय शर्मा मुख्य यजमान थे। बाद में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यशाला में प्रयोग किए जाने वाले औजारों की पूजा की गई।
इस दौरान ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य चेयरमैन हरिनारायण शर्मा, डीपू प्रधान रजिंदर कंबोज, महासंघ से संबंधित यूनियन के प्रधान वरयाम सिंह ने कर्मचारियों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी।
इस मौके पर सोहनलाल, भवानी दत्त, दविंद्र मेहता, लुकरण शर्मा, रविंद्र सिंह, राम कुमार कंबोज, संजय, मनिंदर, फुल कुमार, ईश्वर धीमान, धर्मसिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
विधायक सुभाष सुधा ने की पूजा-अर्चना
कुरुक्षेत्र (हप्र) : विधायक सुभाष सुधा ने दीपावली, विश्वकर्मा दिवस, भैया दूज की बधाई देते हुए कहा कि कला संस्कृति का विश्वकर्मा से गहरा संबंध है। कला और शिक्षा किसी परिस्थिति की मोहताज नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को मन में लगन हो और काम करने का जज्बा हो तो वह निश्चित ही शिक्षित होकर या किसी हुनर में निपुण होकर अपनी मंजिल को हासिल कर लेता है। विधायक सुभाष सुधा रविवार को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर जांगड़ा धर्मशाला मे आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थेे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने विश्वकर्मा भगवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की है। इस मौके पर पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, थानेसर मार्केट कमेटी के पूव चेयरमैन सुरेश सैनी, मंडल अध्यक्ष सुरेश सैनी, जितेन्द्र अग्रवाल, जांगड़ा धर्मशाला के प्रधान धर्मपाल जांगड़ा, सचिव सुमेर चंद, कोषाध्यक्ष आत्मा राम, पूर्व प्रधान चतर सिंह जांगड़ा आदि उपस्थित थे।
विश्व रचेता विश्वकर्मा को किया याद
मुस्तफाबाद (निस) : गांव दौलतपुर में भगवान विश्वकर्मा जी के जन्मोत्सव पर हवन-यज्ञ कर पुष्प अर्जित किए।
इस मौके पर विधायक डॉ. विशाल लाल सैनी ने भी हवन में आहुति दी और भगवान विश्वकर्मा जी को पुष्प अर्जित किए। इस मौके पर सैनी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी किसी एक कौम के नहीं वह सभी जाति धर्म के लोगों के पूजनीय हैं। इस मौके पर परमजीत धीमान ने बताया कि आज के दिन विश्व में जो भी विज्ञान काम कर रहा है, वह भगवान विश्वकर्मा की देन है। इस मौके पर उनके साथ प्रधान परमजीत धीमान, जोगिंदर, गुलशन राय, गोल्डी सरपंच, धर्मपाल नंबरदार, सुरेंद्र धीमान, इंद्रजीत धीमान, शिवराम, बलदेव सैनी, मामचंद सैनी आदि मौजूद रहे।

हमें अपनी ताकत को पहचान कर एक होना होगा : नायब सैनी
कैथल (हप्र) : कैथल स्थित फ्रांस वाला रोड पर जांगड़ा धर्मशाला में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सांसद नायब सैनी और विधायक लीलाराम ने शिरकत की। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि हरियाणा सरकार में पंचायती राज में 8 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया है जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमें आगे आने का मौका मिला है, हमें अपनी ताकत को पहचानना होगा और एक होना होगा। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता हैं व सबसे बड़े इंजीनियर हैं। उनसे बड़ा इंजीनियर इस धरती पर कोई नहीं है। इस अवसर पर सांसद व विधायक ने 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की। गायक सुभाष चंद भानपुरा ने अपनी भजन मंडली के साथ भजनों के माध्यम से भगवान विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान किया।
भाईचारे का संदेश देते हैं त्योहार : रामकुमार
इन्द्री (निस) : हलका विधायक रामकुमार कश्यप ने रविवार को इन्द्री शहर, गांव लबकरी, चोरपुरा में लोगों को विश्वकर्मा दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमारे सभी त्यौहार हमें आपस में भाईचारा व समाज में एकता बनाए रखने का संदेश देते हैं। त्योहारों के कारण हम अपनी प्राचीन संस्कृति से जुड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने फूल-मालाएं पहनाकर विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सतीश पंचाल, मनीष पंचाल, संजीव पंचाल, सोनू पंचाल, दलेर सिंह, गुरदयाल सिंह, राजेश, अतर सिंह आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
श्रद्धा के साथ मनाया भगवान विश्वकर्मा दिवस
जगाधरी (निस) : भगवान विश्वकर्मा दिवस रविवार को श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर प्लाईवुड, मैटल, स्टोन क्रशर, स्क्रीनिंग प्लांट, पीलिंग मशीनें, ईंट भट्टों आदि में काम नहीं हुआ। फैक्टरी मालिकों ने हवन-यज्ञ कर भगवान विश्वकर्मा जी से सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। भगवान विश्वकर्मा डे पर सामाजिक दूरी का पालन कर कार्यक्रम हुए। कारखानों आदि में औजारों व मशीनों की पूजा की गई। विश्वकर्मा दिवस पर खराद, वैल्डिंग आदि की दुकानें भी बंद रही। कुछ जगह हलवा आदि का प्रसाद भी बांटा गया।

बुराइयों को समाप्त करने का लिया संकल्प
नरवाना (अस) : श्री विश्वकर्मा मंदिर में रविवार को विश्वकर्मा दिवस संस्था के प्रधान सतीश जांगड़ा की अध्यक्षता में अगाध श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के अनुयायियों ने उनकी पूजा-आराधना की तथा सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प भी लिया। समारोह में सिरसा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्यातिथि विश्वकर्मा समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। संस्था के पूर्व प्रधान सतबीर धीमान व पार्षद बलजीत जांगड़ा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। प्रबंधक कमेटी ने सांसद को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव जगदीश पांचाल, रमेश धीमान, सुखजिंद्र सिंह, बलविंद्र धीमान, कंवरसिंह जांगड़ा, सुदेश चौपड़ा, सुरेश पांचाल, दलबीर जांगड़ा सहित अनेक कई लोग मौजूद रहे।