श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के चुनाव में विशाल सिंगला विजयी
ऐतिहासिक और प्राचीन संस्था श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के त्रिवार्षिक चुनावों में सोमवार को विजयी हुए युवा अध्यक्ष विशाल सिंगला ने सभी विजयी पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा समाज के सैकड़ों लोगों के साथ महाराजा अग्रसेन चौक पर पहुंचकर...
ऐतिहासिक और प्राचीन संस्था श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के त्रिवार्षिक चुनावों में सोमवार को विजयी हुए युवा अध्यक्ष विशाल सिंगला ने सभी विजयी पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा समाज के सैकड़ों लोगों के साथ महाराजा अग्रसेन चौक पर पहुंचकर महाराजा अग्रसेन को माल्यार्पण किया। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और माथा टेकने के बाद वे साथ ही स्थित सुभाष मंडी में दुर्गा पूजा के लिए मंदिर में गए और उन्होंने मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद यहां के पुराने शहर मुख्य बाजार में बनी श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत की प्राचीन धर्मशाला श्री अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचकर वहां लोगों से मिले और आश्वासन दिया कि वे सभी को साथ लेकर चलेंगे। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के कल आयोजित तीन वर्षीय चुनाव की वोटिंग कल सायं 4 बजे तक चली और परिणाम रात लगभग 10 बजे आया। विशाल सिंगला ने सीधे मुकाबले में अपने निकटतम विरोधी सतप्रकाश गुप्ता को 34 मतों से हराया। चुनाव में कुल 671 मतदाता थे, जिनमें से 649 ने अपने मत का प्रयोग किया। सतप्रकाश गुप्ता को 307 तथा विशाल सिंगला को 341 मत मिले। उपप्रधान पद पर सतप्रकाश गुप्ता गुट के जितेन्द्र गोयल पोला विजयी हुए। पोला को 343 मत मिले। उन्होंने अपने निकटतम विरोधी संजय सिंगला को 42 मतों से हराया। संजय सिंगला को 301 मत मिले। महासचिव पद पर विशाल सिंगला गुट के नवकेतन गोयल बब्बी को विजयी प्राप्त हुई। उन्होंने अपने निकटतम रमेश गोयल को 47 मतों से हराया। बब्बी को 348 तथा गोयल को 301 मत मिले। इसी प्रकार सहसचिव पद पर 325 मत प्राप्त करके अभय मित्तल को विजय मिली। उन्होंने अपने निकटतम विरोधी अश्वनी जिंदल को केवल 2 मतों से हराया। कोषाध्यक्ष पद पर सिंगला गुट के विशेष गर्ग ने 377 मत प्राप्त करके दूसरे गुट के विपिन अग्रवाल बल्लू को 108 मतों से हराया। कार्यकारिणी के सदस्यों में 382 मत प्राप्त करके अनिश सिंगला, 365 मत प्राप्त करके सतप्रकाश गुप्ता, 355 मत प्राप्त करके गौरव तायल मोंटू, 344 मत प्राप्त करके गौरव मितल, 341 मत प्राप्त करके राजीव गर्ग, 324 मत प्राप्त करे जयपाल गोयल तथा 312 मत प्राप्त करके कुलवंत गर्ग को विजय प्राप्त हुई।

