रोहतक, 1 जनवरी (निस)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुभाष बतरा व कृष्णमूर्ति हुड्डा ने निकाय चुनाव को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं। पूर्व मंत्रियों का आरोप है कि पंचकूला नगर निगम के चुनाव में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने घर-घर जाकर प्रचार किया है, जोकि गलत है। ज्ञानचंद गुप्ता स्पीकर के संवैधानिक पद पर हैं और उन्होंने अपने पद की गरिमा नहीं रखी है।
पूर्व मंत्रियों ने कहा कि वे वकीलों से इस बारे में सलाह ले रहे हैं और स्पीकर के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। शुक्रवार को मैना पर्यटक केन्द्र में पूर्व मंत्री सुभाष बतरा व कृष्णमूर्ति हुड्डा पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने सभी ओच्छे हथकंडे अपनाए हैं, यहां तक कि विधानसभा स्पीकर ने भी अपने पद की गरिमा न रखते हुए भी प्रचार किया। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केन्द्र सरकार को तुरंत इस मामले में फैसला लेना चाहिए। भयकंर सर्दी में किसान खुले आसमान के नीचे दिन रात गुजार रहे हैं और सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।