हिसार, 24 मार्च, (हप्र)
बरवाला थाना में बुधवार को हुई हिंसा के बारे में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार इसका कारण कुंभाखेड़ा गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी को अपशब्द बोलना था। इस मामले में पुलिस 12 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों अंकित, सुशील व प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में थाना प्रभारी के अलावा, महिला हवलदार सुमन, कुक प्रदीप घायल हो गए थे जबकि एक ग्रामीण ओमप्रकाश ने जहर पी लिया था।
हिसार पुलिस ने बताया कि इस बारे में बरवाला थाना पुलिस ने बरवाला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह की शिकायत पर कुंभाखेड़ा गांव निवासी दो भाई सुशील व कपिल के अलावा अन्य पर केस दर्ज किया गया।