मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को गोल्ड की उम्मीद

मुकाबला आज शाम 3 बजे
चरखी दादरी के गांव बलाली में परिजनों के साथ विजय चिन्ह बनातीं विनेश की मां प्रेमलता। -हप्र
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र

चरखी दादरी, 5 अगस्त

Advertisement

पेरिस ओलंपिक में पहलवानों का मुकाबला शुरू हो गया है और अंतरराष्ट्रीय रेसलर चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी विनेश फोगाट का मुकाबला 6 अगस्त को शाम तीन बजे शुरू होगा। इस बार विनेश फोगाट ओलंपिक में मेडल की प्रबल दावेदार हैं। विनेश का भाई व पति भी हौसला बढ़ाने के लिए पेरिस पहुंच गये हैं। वहीं ग्रामीण भी बेटी से गोल्ड मेडल जीतने के लिए उत्साहित हैं। हर बार की तरह इस बार भी पहलवानों से मेडल की उम्मीदें भारत के करोड़ों खेल प्रशंसकों को लगी हुई है।

विनेश। -हप्र

तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद इस बार 5 महिला पहलवानों ने ओलंपिक का कोटा हासिल किया और रिकॉर्ड बनाया। वहीं, पुरुष कैटेगरी में अमन शेरावत ने ओलंपिक का कोटा हासिल किया। अब ये 6 पहलवान ही पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने का प्रयास करते हुए नजर आएंगे। विनेश फोगाट पिछले साल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठी थीं। करीब एक महीने तक वह कुश्ती से दूर रही और फिर एशियन गेम्स से पहले चोटिल हो गईं। इससे उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप से भी वह दूर रहीं। ऐसे में उन्हें खुद को साबित करना होगा। विनेश का मैच 6 अगस्त को होगा। विनेश तीसरी बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं और इस बार वह मेडल जीतना चाहेंगी।

बता दें कि चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी दंगल गर्ल गीता-बबीता फोगाट की चचेरी बहन व द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट की भतीजी हैं। महाबीर फोगाट ने कहा कि मेहनत के बूते विनेश ने वजन कम कर इस बार 50 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का दिल जीतेगी।

Advertisement
Show comments