मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाई की कलाई पर राखी बांध खुश नजर आईं विनेश

चरखी दादरी, 19 अगस्त (हप्र) अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने गांव बलाली में अपने भाई हरविंद्र के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। भाई को राखी बांधकर वे काफी खुश नजर आई। विनेश पेरिस ओलंपिक से स्वदेश लौटने के...
चरखी दादरी के गांव बलाली में भाई हरविंद्र को राखी बांधती रेसलर विनेश फोगाट। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 19 अगस्त (हप्र)

अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने गांव बलाली में अपने भाई हरविंद्र के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। भाई को राखी बांधकर वे काफी खुश नजर आई। विनेश पेरिस ओलंपिक से स्वदेश लौटने के बाद बलाली में अपने परिजनों के साथ समय व्यतीत कर ओलंपिक के दौरान हुए पूरे घटनाक्रम को भूलाने का प्रयास कर रही है और वे आज काफी खुश भी नजर आई।

Advertisement

बता दें कि पेरिस ओलंपिक के पूरे घटनाक्रम से विनेश फोगाट इतनी हताश हुई कि उन्होंने कुश्ती छोड़ने तक का ऐलान कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद वे स्वेदश लौटी हैं। वे अपने पैतृक गांव बलाली में है और अपनी मां, भाई, भाभी, भतीजी व भतीजे सहित मिलकर पेरिस ओलंपिक के दौरान हुए उस पूरे घटनाक्रम को भूलाकर उससे उभरने का प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में विनेश ने अपने भाई हरविंद्र के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और काफी खुश भी नजर आई। साथ ही विनेश को भाई ने स्पेशल गिफ्ट दिया है।

Advertisement
Show comments