गांव बीड़ सुजरा की सड़क न बनने से ग्रामीण परेशान
बाबैन, 7 नवंबर(निस) लाडवा-शाहाबाद रोड से गांव बीड़ सुजरा को जोड़ने वाली सड़क पर पिछले तीन चार माह से नयी सड़क बनाने के लिए गटका व रेत डाला हुआ है। सड़क पर रेत न होने के कारण गटका सड़क के...
बाबैन, 7 नवंबर(निस)
लाडवा-शाहाबाद रोड से गांव बीड़ सुजरा को जोड़ने वाली सड़क पर पिछले तीन चार माह से नयी सड़क बनाने के लिए गटका व रेत डाला हुआ है।
सड़क पर रेत न होने के कारण गटका सड़क के उपर निकल आए हैं, जिससे आने -जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण सरपंच प्रतिनिधि सुमित सैनी, नंबरदार त्रिलोक चंद, चन्द्रमल, अमीरचंद, अरुण पंच, भरत राम, रामनारायण व अन्य ग्रामीणों में सड़क न बनने के कारण लोगों में भारी रोष पनप रहा है।
ग्रामीणों का कहना है पिछले चार माह से सड़क बनाने के लिए सड़क पर काम लगा था, लेकिन अधिकारियों के द्वारा सड़क पर गटका व रेत गिराने के बाद आज तक कोई भी अधिकारी दोबारा सड़क पर काम लगाने के लिए नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर गटका निकलने के कारण सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं।
कई मोटरसाइकिल सवारों को चोटे लग चुकी है और सड़क पर कार व अन्य चार पहिया वाहन निकलने के कारण सड़क से रोडा लगने का भी डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क को बनाया जाए।
क्या कहते हैं लाडवा विधायक
जब इस बारे में लाडवा विधायक मेवा सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि यह सड़क सरकार व अधिकारियों की लापरवाही के कारण पड़ी है। सड़क को अब तक बनकर तैयार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में आलाधिकारियों से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सड़क पर काम लगवा दिया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ बोले
पीडब्लयूडी विभाग के एसडीओ ललित से बात की गई तो उनका कहना था कि गांव बनी में सड़क बनाने का कार्य चल रहा है वह कार्य एक दो दिन में पूरा हो जाएगा, उसके बाद गांव बीड़ सुजरा की सड़क पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

