सोनीपत, 26 अगस्त (हप्र)
सिसाना गांव के ग्रामीण बिजली आपूर्ति का समय बढ़वाने की मांग लेकर बुधवार को एसई कार्यालय पहुंचे और एसई को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी। इसमें बिजली की आपूर्ति बढाने और शैडयूल तय कराने की बात कही गई है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उनके गांव में पॉवर हाउस बना हुआ है। इसमें ग्रामीणों द्वारा मुफ्त में जमीन उपलब्ध करवा दी गई थी। किंतु बिजली निगम अब उनके साथ पक्षपात कर रहा है। गांव में रात के समय 10 घंटे और दिन के समय मात्र 2 घंटे बिजली दी जाती है और उसके में अघोषित कट लगते है। ग्रामीणों ने एसई से मांग की कि गांव में बिजली आपूर्ति 12 घंटे से बढ़ाकर 16 घंटे की जाए। इसमें दिन के समय 12 घंटे व रात के समय 4 घंटे बिजली दी जाए। इस दौरान अजय, पंकज, कृष्ण, संदीप, अंकित, वजीर तथा मुन्नी देवी मौजूद रहे।
मिला भरोसा
ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की आवश्कता दिन के समय अधिक रहती है। लेकिन दिन में ही बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही। इस पर एसई मुकेश चौहान ने समाधान का भरोसा दिया है।