चरखी दादरी, 30 अप्रैल (निस)
पिछले काफी समय से बिजली की किल्लत झेल रहे गांव दगड़ोली के ग्रामीणों ने शनिवार को पावर हाउस का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे धरने पर बैठ जाएंगे। बाद में ग्रामीणों ने जेई प्रवीन कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। शनिवार को गांव दगड़ोली के ग्रामीण गुणपाल कादयान की अध्यक्षता में गांव के पावर हाउस पर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि काफी समय से बिजली कटों के कारण वे काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्रवीन जेई को ज्ञापन भी सौंपा और चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण पावर हाउस में ही धरने पर बैठेंगे। इस अवसर पर सतबीर सिंह, जयभगवान, अशोक, रामबीर व संजय इत्यादि उपस्थित थे।
‘बिजली संकट के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार’
बहादुरगढ़ (निस) : बहादुरगढ़ हलके समेत पूरे प्रदेश में भाजपा-जजपा सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में फेल साबित हो रही है। भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। प्रदेश सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए कंपनियों से बिजली खरीद करने की बात करके जनता को बरगलाने में लगी है। यह कहना है कांग्रेस के नेता अरुण खत्री का। लाइनपार स्थित अपने कार्यालय पर खत्री ने कहा कि हकीकत यह है कि लोगों को 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है। इस अवसर पर उमेद सिंह खत्री, जोगेंद्र, संदीप, उदयभान शर्मा, वजीर हुड्डा, महेंद्र कादियान, नफे हुड्डा, राजेंद्र प्रसाद, पुनीत गर्ग, अनिल कुमार, दीपक, मनोज शर्मा, सचिन, संजय मौजूद रहे।