कलायत, 26 अगस्त (निस)
लॉ स्टूडेंट संजय मौत पर पुलिस कार्रवाई से खफा गांव सिमला के ग्रामीणों ने शनिवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। धरने में कई गांवों के लोग पहुंचे थे। भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सिमला बस अड्डे के पास एकत्रित हुए तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने सोमवार तक सभी आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। संजय की मौत और पुलिस कार्रवाई से नाराज कुछ ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम करने और एसपी को धरनास्थल पर बुलाने की बात कही थी। करीब एक घंटे बाद धरना स्थल पर पहुंचे डीएसपी सज्जन कुमार ने ग्रामीणों को सभी आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर ठोस कार्रवाई करने आश्वासन दिया और धरना समाप्त करने की अपील की। ग्रामीणों ने डीएसपी सज्जन कुमार को बताया कि पांच आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया गया है। संजय की हत्या करने के दौरान वे वहां पर मौजूद थे। उनमें से कुछ सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गांव के कुछ गणमान्य व्यक्ति कैथल स्थित सीआईए-1 कार्यालय में गए थे, वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें गुमराह कियाख् गया, जिस कारण ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोमवार तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे को जाम कर देंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302 का केस
डीएसपी सज्जन कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा-302 का मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं। शनिवार को उन्हें न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा गया है। वारदात में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह था मामला
पशुबाड़े में बुधवार को लॉ स्टूडेंट संजय का शव पंखे से लटका मिला था मृतक शरीर पर चोट के निशान थे और कमरे की दीवारों और फर्श पर कीटनाशक दवाई बिखरी हुई थी। उसका टूटा मोबाइल पास बनी पानी की टंकी में पड़ा हुआ था। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रात्रि करीब 11.45 बजे एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी गली में से तीन संदिग्ध युवक पशु बाड़े की तरफ आते और रात्रि करीब 2 बजे वापस लौटते दिखाई पड़ रहे हैं। ग्रामीण तब से आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने व जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते आ रहे हैं।