सिरसा, 9 अगस्त (निस)
गांव की आबादी के साथ लगते ही मंजूरशुदा शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह गुड़ियाखेड़ा गांव की दर्जनों महिलाएं व युवा एकत्रित हो गए और गांव के शराब ठेके पर ताला लगा दिया। लगभग एक घंटे तक लोगों ने ठेकेदार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने मांग की कि इस शराब ठेके को यहां से हटाया जाए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर जमाल पुलिस मौके पर पहुंची।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीप गोदारा ने बताया कि शराब ठेका को लेकर गुड़ियाखेड़ा गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और एकत्रित होकर गांव के माइनर पर बनाए गए शराब ठेके के पास पहुंच गए। वहीं ठेके में एक कारिंदा भी मौजूद था। ग्रामीणों नें कारिंदे को ठेके से बाहर निकालकर ताला लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि यह शराब ठेके यहां नहीं खुलने देंगे।
सूचना मिलने के बाद जमाल चौकी से एएसआई महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने गुस्साए लोगों को शांत किया। उन्होंने बताया कि गांव से ठेका हटाने के लिए संबंधित विभाग को लिखित में अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हे ठेका हटाने के आदेश आते ही तुरंत प्रभाव से हटा दिया जाएगा।