कनीना, 26 जून (निस)
नेशनल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे 152डी पर सेहलंग-बागोत के मध्य वाहनों के एंट्री-एग्जिट कट छोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा शुरू किया गया धरना सोमवार को बारिश के बीच 106वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता दाताराम बागोत ने की। उन्होंने कहा कि आंधी व बारिश से भले ही उनका शामियाना उखड़ गया लेकिन हौसला अभी भी कायम है। ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर डटे हैं।
विजय सिंह चेयरमैन ने कहा की हाईवे पर कट मिलने से ग्रामीणों को फायदा होगा। हाईवे पर जब तक एंट्री-एग्जिट प्वाइंट का काम शुरू नहीं होगा तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर पहलवान रणवीर सिंह, डॉ. लक्ष्मण सिंह, रामभक्त, विजय सिंह, भरत सिंह, सतनारायण, रामकुमार, पहलवान धर्मपाल, भोले सिंह, प्यारेलाल, वेद प्रकाश, सीताराम, सतपाल, सूबेदार सुखबीर सिंह, नरेंद्र शास्त्री सहित अन्य ग्रामीण हाजिर थे |