मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सनौली खुर्द में टूटे पुराने हरिद्वार रोड को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

पानीपत, 14 दिसंबर (हप्र) पानीपत के गांव सनौली खुर्द के ग्रामीणों ने बदहाल पुराने हरिद्वार रोड को ठीक नहीं करवाने के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सनौली खुर्द गांव से होकर गुजरने वाले पुराने हरिद्वार...
Advertisement

पानीपत, 14 दिसंबर (हप्र)

पानीपत के गांव सनौली खुर्द के ग्रामीणों ने बदहाल पुराने हरिद्वार रोड को ठीक नहीं करवाने के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सनौली खुर्द गांव से होकर गुजरने वाले पुराने हरिद्वार रोड को ठीक करने को लेकर एनएचएआई द्वारा हरियाणा पीडब्ल्यूडी बीएंडआर को पैसे भी दिये हुए हैं। आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही है कि टूटी हुई सड़क को अब तक भी बनाना शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पुराना हरिद्वार रोड गांव सनौली खुर्द के अंदर से होकर गुजरता था, लेकिन अब गांव सिवाह से लेकर यूपी तक नया नेशनल हाईवे 709 एडी बनकर चालू हो गया है, जोकि गांव सनौली खुर्द के बाहर से होकर गुजरता है। पहले यह सड़क एनएचएआई के पास थी, इस सनौली गांव के अंदर की करीब एक किमी सड़क को अब स्टेट को सौंपा गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही इस टूटी हुई सडक को जल्द ही बनाना शुरू नहीं किया गया तो वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से करेंगे। एक्सईएन सवित पान्नू का कहना है कि टेंडर खुल चुका है, लेकिन एजेंसी को अलॉट नहीं हुआ है और इसके लिये विभागीय प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क को बनाने के कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments